आज के डेट में Freelancing का नाम सब कोई जानता है लेकिन किसी को करना नहीं आता और आजकल इसके ट्रेंड्स भी बहुत बढ़ गया है आज के समय हर एक व्यक्ति घर बैठे पैसा कमाना चाहता है अगर आपको भी घर बैठे पैसा कमाना है तो यह आपके लिए लाभदायक है और इसमें हम आपको सारा चीज बताने वाले हैं कि ( काम कहां मिलेगा, काम कैसे करना है, कौन सा काम मिलेगा और कौन से प्लेटफार्म आपके लिए बेस्ट रहेगा) यह सब काम करके एक आप Professional Freelancer बन सकते हैं
Freelancing kya hai ?
Freelancing में आप जितना काम करोगे उतना पैसा मिलेगा लेकिन इसमें आपका कोई सीनियर नहीं होता अपना काम के खुद का मालिक हो आप या फिर आप किसी कंपनी के अंदर काम नहीं करते हैं इसमें आपको खुद से क्लाइंट लाना है और काम करना है Freelancing में आपको एक दो स्किल में एक्सपर्ट बना होता है तभी आप काम कर पाओगे अगर आपको कोई कंपनी Project देता है तो आपको इस प्रोजेक्ट के काम में एक्सपर्ट बना होता है तभी आपको कोई भी Project देता है
Example : अगर आपको ( Graphic Design, Content Writing, Video Editing, App Development, Digital Marketing, SEO, Website Designing ) जैसा काम आता है तो आप यह सब वेबसाइट पर अपना पोर्टफोलियो ऐड कर दीजिए जिसे आपके पास Client आएगा और आपको प्रोजेक्ट देगा काम करने के लिए :- FIVERR, UPWORK, FREELANCER, जैसे वेबसाइट पर अपना स्किल लिस्ट कर दो जिससे आपको काम मिल सकता है और यह देखा जाए तो बहुत ही बेस्ट प्लेटफॉर्म है लीड्स जनरेट करने के लिए बिना पैसा के
1 : Apna Malik Khud
किसी के अंदर में काम नहीं करना पड़ता है आपको क्योंकि इसमें किसी सीनियर या मालिक का जरूरत नहीं होता अपना काम का खुद का मालिक आप होते हो
2 : Flexible Timing
आपके पास 24 घंटे में जब समय मिले तब काम कर सकते हैं आपको कोई शेड्यूल या किसी हिसाब के साथ नहीं चलना है जब मन तब काम कर सकते हैं लेकिन कोशिश करें Client को जल्दी प्रोजेक्ट डिलीवर करने का जिससे आपके Review तगड़े हो जाएंगे
3 : Unlimited Paisa
आपके पास इतना समय है उतना कम करके पैसा कमा सकते हैं इसमें आपका एक्टिव इनकम मिलेगा मतलब आप जितना काम करेंगे उतना पैसा लेकिन एक प्रोजेक्ट में काम से कम छोटा से छोटा प्रोजेक्ट में 500 से 1000 तक मिलता है
4 : Zero Investment
फ्रीलांसिंग स्टार्ट करने के लिए कुछ पैसा नहीं लगता खुद क्लाइंट आपके पास आएंगे लेकिन इसके लिए आपको पूरा अपना बेस मजबूत करना होगा जैसे आपका सोशल मीडिया रहना चाहिए और आपका पोर्टफोलियो भी रहना चाहिए तब आपको प्रोजेक्ट दिया जाएगा काम करने के लिए
5 : Location Freedom
अगर आप कहीं घूमने जा रहे हो या फिर कुछ काम के लिए जा रहे हैं तो कोई काम का प्रेशर नहीं रहेगा बस आपको अपना लैपटॉप खोलने और कोई भी लोकेशन पर अपना काम कर लेना है इसमें आपको ज्यादा कुछ जरूरत नहीं पड़ता है सिर्फ लैपटॉप के सिवा
6 : Multiple Income Sources
आपके पास काम की कोई जरूरत नहीं होते और इसमें कई अनेक सोर्स भी होते हैं काम करने के लिए क्योंकि इसमें आपको हर तरह के क्लाइंट्स मिलेंगे और हर तरह के प्रोजेक्ट्स भी मिलेंगे
FREELANCING START KAISE KARE
1 : Apna Ek Koi Bhi Skill Sikho
पहले आपको अपनी स्किल पर ध्यान देना होगा क्योंकि बिना स्किल के Freelancing बेकार है अगर आपको कोई स्किल नहीं आता है तो आप कोई भी कोर्स कर लो जैसे Youtube पर बहुत सा चैनल है जो आपको स्किल में Improvement लाने में मदद करेगा वह भी फ्री में
2 : Apni Portfolio Banao
जब आप Freelancing पर काम करोगे तो इसके लिए आपके पास अच्छा सा Profile होना चाहिए जिससे Client को आपके काम पर Trust बिल्ड हो और वह आपको प्रोजेक्ट देने में बिल्कुल भी ना डरे जिससे आपकी Profile पर Trust हो जाएगा तो Client भी अनेक आएंगे और आप अपना प्रोफाइल बिजनेस के लिए बनाते हैं जिसमें क्लाइंट आपको काम के लेवल चेक करता है और Experience देखा है लेकिन आपको अपने प्रोफाइल में Genuine बात बताना है और अपने स्किल के बारे में अच्छे से बताओ
3 : Freelancing Pe Profile Banao
Freelancing के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन जो ज्यादा क्लाइंट देता है उसको बताने वाला हूं
1:- FIVERR
2:- Freelancer
3:- Toptal
4:- Upwork
5:- Peopleperhour
इसमें आपको Continue क्लाइंट्स मिलेगा और Genuine काम भी क्योंकि इन सब प्लेटफार्म पर सिर्फ Professional लोग ही आते हैं लेकिन आपको काम तभी मिलेगा जब आपका Experience रहेगा
4 : Client Ko Kaise Laye
क्लाइंट को लाना बहुत आसान है लेकिन उसके प्रोजेक्ट कंप्लीट करके डिलीवर करना हार्ड है क्योंकि जब तक आपका प्राइस कम नहीं होगा पूरा मार्केट में सबसे कम प्राइस है तो ज्यादा चांस होते हैं लेकिन ट्रस्ट नहीं बनता है क्योंकि आपके पास कोई पिछला प्रोजेक्ट नहीं होता दिखाने को तो आप बहुत कम प्राइस से काम स्टार्ट करिए और छोटा-छोटा प्रोजेक्ट हैंडोवर करिए जिससे आपका रिव्यू तगड़ा हो जाएगा
5 : Trust Build Kare
देखो स्टार्ट में थोड़ा हार्ड है क्योंकि आपके पास कुछ पोर्टफोलियो या पिछला प्रोजेक्ट नहीं है दिखाने को लेकिन आपका पूरा सिस्टम सेट हो जाए तो बहुत आसान है पहले आपको क्लाइंट से कॉल पर फ्रेंडली बात करना है हर क्लाइंट से बात करो बात करने के बाद खुद के बारे में बताओ जिससे आपके क्लाइंट को आपके ऊपर ट्रस्ट बिल्ड हो जाए और कुछ प्राइस से डिस्काउंट भी कर दो जिससे आपके प्रोजेक्ट डिलीवर करने के बाद एक रिव्यू ले लो जिससे आपके आने वाले क्लाइंट्स बे Believe करेंगे आपके ऊपर
काम कब से मिलना स्टार्ट होगा और सक्सेस कब मिलेगा
1 : Success Ke Liye Idea
आपको फ्रीलांसिंग में स्किल मजबूत करना होगा और डेली प्रैक्टिस भी करना होगा क्योंकि कभी काम ज्यादा आने पर आपको एक्टिव रहना होगा और काम फास्ट करना होगा
2 : Professional Profile Banao
क्लाइंट को दिखाने के लिए आपका सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाना होगा क्योंकि जब आपके रेल्स पोस्ट करोगे तो क्लाइंट को ट्रस्ट बनेगा लेकिन ध्यान रखें प्लीज मैं आपको फेस दिखाना चाहिए क्योंकि अगर फेस नहीं दिखाएंगे तो थोड़ा सा क्लाइंट घबरा जाएंगे
3 : Learning Start Karo
जो आपके स्किल है उसको और इंप्रूव करिए क्योंकि शुरुआत में क्लाइंट्स काम नहीं देगा जिससे आपको आपके काम में एक्सपर्ट बना है और नई-नई चीज सीखो क्योंकि बिना से क्या कुछ नहीं होता सीखोगे तो काम और भी ज्यादा मिलेगा और काम भी करो साथ में
4 : Patience Rakho
स्टार्टिंग में आपको एक दो हफ्ता काम नहीं मिलेगा लेकिन आपको हिम्मत रखना होगा क्योंकि काम कब मिलेगा कोई नहीं जानता है लेकिन आपको पेशेंस रखना होगा और डिसिप्लिन से काम करना होगा डेली ट्राई करो कम करने का और तरह-तरह के प्लेटफार्म पर काम ढूंढो और क्लाइंट से बातचीत करो जिससे आपको बात करने का भी एक्सपीरियंस होगा और पेशेंस भी रखो
5 : Chota project Kari
शुरुआती दौर में आपको पैसे की लालच नहीं करना है और छोटा-छोटा प्रोजेक्ट लेना है इसमें आप पैसा कम को और काम भी छोटा करो क्योंकि छोटा काम से आपको एक्सपीरियंस होगा और कॉन्फिडेंस लेवल भी इंक्रीज होगा जिससे आपके छोटे-छोटे काम भी बहुत मिलेगा और एक्सपीरियंस भी हाई लेवल तक जाएगा
0 Comments