भाई आज के डिजिटल जमाने में ऑनलाइन पैसा कमाने का कई तरीका है, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग उन सब में से सबसे पॉपुलर और ट्रस्टेड मेथड है, अगर आप सोच रहे हैं, कि घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के इनकम कैसे जनरेट करें तो एफिलिएट मार्केटिंग एक परफेक्ट ऑप्शन है, जानिए कैसे
सिंपल शब्दों में बोले तो एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जहां आप दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हो और जब कोई कस्टमर आपके लिंक से वह प्रॉडक्ट खरीदता है, तो आपकी कमाई होती है.
यह एक Low Investment, High Profit बिजनेस मॉडल है, जहां आप बिना पैसा लगाए कमाई कर सकते हैं, चलिए जानते हैं, स्टेप बाय स्टेप की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए.
1. Affiliate Marketing Kya hai ?
भाई एफिलिएट मार्केटिंग एक परफॉर्मेंस बेस्ड ऑनलाइन बिजनेस है, इसमें तीन में रोल होते हैं, जानिए कौन-कौन.
Advertising : जो प्रोडक्ट या सर्विस सेल कर रहा है.
Affiliate Marketer : जो प्रोडक्ट्स प्रमोट करता है.
Customer : जो प्रोडक्ट खरीदते हैं.
आपका एक यूनिक एफिलिएट लिंग मिलता है, जब कोई कस्टमर उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है, आपको कमीशन मिलता है, और अगर आप अमेजॉन से ₹5000 का प्रोडक्ट सेल करवाते हो और कमीशन 5% है, तो आपका ₹250 मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: Work from home 2025 : घर बैठे शुरू करें छोटा बिजनेस और पाये ₹40,000 Monthly Income
2. Affiliate Marketing Shuru Kaise Kare.
भाई मार्केट में क्या होता है, एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताने वाले तो बहुत है, लेकिन उसको स्टार्ट कैसे करना है, वह कोई नहीं बात पता है, लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं.
Right Niche Choose Karo
SEO मैं रैंक करने के लिए नीट सिलेक्शन सबसे इंपोर्टेंट है, पॉपुलर नीचे से जो फास्ट गो करता है.
Affiliate Program Join Karo
यह जो मैं बता रहा हूं यह ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है, जहां आपको हर प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग कमीशन मिलेगा.
3. Platform Creat Karo
Affiliate links प्रमोट करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म बनाना होगा जहां आप ऑडियंस को वैल्यू प्रोवाइड कर सको.
: Blog / Website
: YouTube Channel
: Instagram / Facebook Page
: Telegram Group
: Email Marketing
इसे भी पढ़ें: Job Nahi Hai : यह काम शुरू करो और रोज ₹1000+ कमाओ
4. Affiliate Products Promote Kaise Kare.
Blogging Ke Through : अगर आप एक ब्लॉक बनाते हो तो उसमें प्रोडक्ट रिव्यूज कंपैरिजन आर्टिकल से या बाइंग गाइड्स लिखकर अपना एफिलिएट लिंक्स ऐड कर सकते हो जो गूगल सर्च से ट्रैफिक आएगा और सेल बढ़ेगी.
YouTube Videos : भाई आजकल यूट्यूब सबसे स्ट्रांग प्लेटफार्म है, अगर आप Product Unboxing, Review या Tutorials Video बनाते हो और डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक डालते हो तो लोग डायरेक्टर बाय करेंगे.
Social Media Management : Instagram reels, Facebook Group और Telegram Channel पर एफिलिएट लिंक शेयर करके भी पैसा बनाया जा सकता है.
Email Marketing : भाई अगर आपके पास एक ईमेल लिस्ट है, तो आप लोगों को रेगुलर वैल्युएबल कंटेंट के साथ affiliate लिंक भेज कर conversation करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: 2025 मैं घरेलू महिलाओं के लिए 5 आसान Business Ideas : कमाई का सुनहरा मौका
5. Affiliate Marketing Se Kitna Income Ho Skti Hai ?
भाई ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल की एक काम में कितना पैसा कमा सकते हैं, तो भाई इनकम का साइज डिपेंड करता है, niche और ट्रैफिक पर.
Amazon Affiliate Commission : 1% to 10%
Hosting Affiliates : ₹1000-₹5000 per sale
Courses / Software : 30% - 50% Tak Commission
अगर आपकी एक Blog + YouTube + Social Media फनल बना लिया तो ₹50,000 से ₹1,00,000 पर मंथ easily पॉसिबल है.
इसे भी पढ़ें: Freelancing करके लाखों कमाओ। : Student हो तो यह जरूर पढ़ो
Affiliate Marketing एक बेस्ट ऑनलाइन अर्निंग idea in 2025 है, जो घर बैठे शुरू किया जा सकता है, अगर आप सही niche choose करते हो, SEO Optimized कंटेंट पब्लिश करते हो और मल्टीप्ल प्लेटफार्म use करते हो तो आप लॉन्ग टर्म पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं.
तो भाई अब इंतजार कैसा आपसे ही अपना ब्लॉग यूट्यूब चैनल स्टार्ट करो और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना शुरू कर और भाई अगर आपको मेरा लेख पसंद आया है, तो एक कमेंट जरुर करेगा.
0 Comments