1. Freelancing क्या है।
फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको एक अच्छा सा आपका इंटरेस्ट के ऊपर स्किल होना चाहिए जिसमें आप अपने क्लाइंट्स को हायर करके प्रति प्रोजेक्ट 4000 से ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं।
2. Freelancing कैसे Start करें.
इसको स्टार्ट करने के लिए आपको पहले एक पोर्टफोलियो बनाना होगा जिसमें आपको शो करना होगा आपका इंटरेस्ट के ऊपर अगर आपको कोई भी स्किल आता है तो आप वहां पर शो करिए पोर्टफोलियो बनाया और वहां से आपको क्लाइंट्स मिलेंगे उसके बाद अपने हिसाब से प्रोजेक्ट के डिपेंड करता है कि आप कितना चार्ज ले सकते हैं।
3. Client kaha से लाये।
क्लाइंट कहां से लाएं क्लाइंट लाने के लिए आप कुछ नए-नए प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल बनाएं जहां से आपको क्लाइंट्स खुद मैसेज या कॉल्स करेंगे कौन-कौन से प्लेटफार्म में आपको प्रोफाइल बनाना चाहिए।
# Upwork
# Fiverr
# Freelancer
# Peopleperhour
# AngelList
यहां पर आप अपना प्रोफाइल बना करके पोस्ट करता है तो आपके यहां से क्लाइंट्स मिलेंगे
4. कौन सा Skills पर कम करें।
अगर आपको फ्रीलांसिंग पे वर्क करना है तो आप कुछ-कुछ स्किल को सीख सकते हैं जैसे कि हम आपको नीचे बता देते हैं कि आपको कौन-कौन से स्किल सीख लेने पर फायदा है।
# Content Writing
# Graphic Designing
# Web Development
# Social Media Management
यह सब आप स्केल से सीख कर अच्छा खासा चार्ज कर सकते हैं।
बता दे की फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको कोई सा भी पैसा वगैरा नहीं लगेगा आप आसानी से अपना स्किल के ऊपर काम करके पैसा कमा सकते हैं आज के लिए धन्यवाद अगर आपको आज का फ्रीलांसिंग का कंटेंट अच्छा लगा तो शेयर जरूर से जरूर करें धन्यवाद
0 Comments